RSMSSB:- उत्तर कुंजी जारी, VDO और लैब असिस्टेंट की, भर्ती से संबंधी जानकारी।

Header Ads Widget

RSMSSB:- उत्तर कुंजी जारी, VDO और लैब असिस्टेंट की, भर्ती से संबंधी जानकारी।

VDO और लैब असिस्टेंट भर्ती की उत्तर कुंजी हुई जारी।

              राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित VDO (मुख्य) परीक्षा और लैब असिस्टेंट की परिक्षाओं की आंसर- की जारी कर दी गई हैं। ये परीक्षा 9 जुलाई को आयोजित हुई ग्रामीण विकास अधिकारी (VDO ) और 28 से 30 जून तक आयोजित हुई लैब असिस्टेंट भर्ती परीक्षा हुई थीं। जिनका नोटिफिकेशन व आंसर-की कैंडिडेट्स राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं ।


साथ ही भर्ती परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स को अगर किसी सवाल या फिर जवाब में आपत्ति है । तो वह 100 रु की फीस देकर अपनी आपत्ति 17 जुलाई तक ऑनलाइन दर्ज करवा सकता है ।

ग्रामीण विकास अधिकारी (VDO ) भर्ती परीक्षा

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से प्रदेश के 25 जिलों में 5 हजार 386 पदों पर राजस्थान में 27 और 28 दिसंबर को ग्रामीण विकास अधिकारी ( VDO ) भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था । इसके लिए प्रदेश के 14 लाख 92 हजार अभ्यर्थी ने रजिस्ट्रेशन करवाया था । इस दौरान पहली बार ग्रामीण विकास अधिकारी के लेवल फर्स्ट में नेगेटिव मार्किंग नहीं की गई है । इसके बाद 1 लाख से 17 हजार अभ्यर्थियों को 9 जुलाई की मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था । वहीं अब मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों को सिलेक्ट किया जाएगा।

आंसर-की लिंक 



लैब असिस्टेंट भर्ती परीक्षा

कर्मचारी चयन बोर्ड ने 1019 पदों के लिए होने वाली लैब असिस्टेंट भर्ती परीक्षा की आंसर की भी जारी कर दी है । बोर्ड द्वारा इस बार डिपार्टमेंट वाइज वैकेंसी निकली गई है। जिनके पदों का वर्गीकरण निम्न प्रकार है।
  1. शिक्षा विभाग में लैब असिस्टेंट साइंस के 461 पद
  2. एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में लैब असिस्टेंट साइंस के 16 पद
  3. राजस्थान स्टेट फॉरेंसिक साइंस लैब में लैब असिस्टेंट साइंस के 14 पद 
  4. जूनियर लैब असिस्टेंट के 48 पद
  5. कॉलेज एजुकेशन कमिश्नरेट में लैब असिस्टेंट साइंस के 208 पद 
  6. लैब असिस्टेंट ज्योग्राफी के 133 पद
  7. लैब असिस्टेंट होम साइंस के 39 पद सहित 
  8. कुल 1019 पदों पर भर्ती की जाएगी ।

आंसर-की लिंक 

लैब असिस्टेंट लिंक

Post a Comment

1 Comments

if you any doubts, please let me know