पूरक बजट में बस्सी को मिली सौगात।

Header Ads Widget

पूरक बजट में बस्सी को मिली सौगात।

राजस्थान में बस्सी विधानसभा वालों के लिए पूरक बजट में फिर से नहीं सौगातें दी हैं। जिसमें सबसे महत्त्वपूर्ण घोषणा इंदिरा गांधी नगर(जयपुर) से बस्सी तक 50 करोड़ की लागत से रेल्वे लाइन के साथ-साथ सेक्टर रोड बनेगी। बस्सी से जगतपुरा या मालवीय नगर जाने की लिए पहले ट्रांसपोर्ट नगर या कही दूसरी और से जाना पड़ता था जिसे लोगों को समय-समय के साथ- साथ आर्थिक भार भी उठाना पड़ता था। अब सेक्टर रोड बनने से इस समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। बस्सी वालों की यह मांग बहुत पहले से की जा रही थी। इससे पहले बजट में भी बस्सी और चौमू को मेट्रो प्रोजेक्ट में शामिल कर लिया गया है

इस पूरक बजट में घोषणा निम्न प्रकार की है:-
पूरक बजट में बस्सी को लेकर घोषणाएं.....

  • इंद्रा गांधी नगर से बस्सी तक 50 करोड़ की लागत से बनेगी सेक्टर रोड।

  •  तूंगा में बीसीएमएचओ, सीबीईओ, सीडीपीओ ब्लॉक कार्यालय।

  • लालगढ़ व काशीपुरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत।

  • तूंगा व कोटखावदा के थाना सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर रैंक के लिए हुए क्रमोन्नत।

  • विजयपुरा, सुमेल, बगराना में 8 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण।


Post a Comment

0 Comments