राजस्थान के राज्य शैक्षणिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण संस्थान SIERT उदयपुर के द्वारा शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए आठ मोड्यूल लॉन्च किए गए हैं । इन मोड्यूल्स को दीक्षा एप अथवा दीक्षा पोर्टल के माध्यम से पूर्ण किया जाना है ।
किस-किसको करना होगा यह कोर्स ?
STARS Project 2022 के अंतर्गत शिक्षक आवश्यकता आकलन TNA पर आधारित DIKSHA प्रशिक्षण को सभी तृतीय श्रेणी के लेवल 1 और 2 के शिक्षकों को पूर्ण करना आवश्यक होगा । वहीं कुछ कोर्स को सभी अध्यापकों, वरिष्ठ अध्यापकों तथा व्याख्याताओं द्वारा पूर्ण किया जाना है । नीचे सभी मोड्यूल के डायरेक्ट लिंक के साथ यह सूचना भी चस्पा की जा रही है कि किस मोड्यूल को कौन-कौनसे शिक्षकों द्वारा पूर्ण किया जाना है ।
कोर्स कैसे शुरू करें ?
इन कोर्सेज को शुरू करने के लिए आप सबसे पहले नीचे दिए गए “इंस्टॉल करें” बटन पर क्लिक करके एप को इनस्टॉल करेपरोक्त एप को इनस्टॉल करने के बाद आप अपने सभी मोड्यूल पूरे कर पायेंगे ।
दीक्षा एप इनस्टॉल करने के बाद आपको login with state system का उपयोग करते हुए एप में लॉग इन करना है । कृपया ध्यान दें की लॉग इन करते समय आपको शालादर्पण की 7 अंकों वाली स्टाफ ID एवं उसका पासवर्ड काम में लेना है । अन्यथा मोबाइल / ई-मेल से लॉग इन करके कोर्स पूरा करने पर आपकी प्रगति रिकॉर्ड नहीं की जायेगी । यदि आपको लॉग इन करने में कोई समस्या आ रही हो तो आप निम्नांकित “Login with state system” बटन पर क्लिक करके अपना राज्य चुनते हुए लॉग इन करे मोड्यूल के डायरेक्ट लिंक :
एप में जाकर प्रशिक्षण मोड्यूल को ढूँढना बेहद पेचीदगी भरा काम होता है इसलिए आपकी सुविधा के लिए हमने यहाँ पर सभी मोड्यूल के डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दिए हैं । ताकि संबधित कोर्स के साथ वाले “Open” बटन पर क्लिक करते ही आपके एप में वह मोड्यूल खुल जाएगा ।
यह कोर्स लेवल 1 व 2 के शिक्षकों द्वारा पूरा किया जाना है ।
यह कोर्स लेवल 1 व 2 के शिक्षकों द्वारा पूरा किया जाना है ।
यह कोर्स लेवल 1 व 2 के शिक्षकों द्वारा पूरा किया जाना है ।
यह कोर्स लेवल 1 व 2 के शिक्षकों, वरिष्ठ अध्यापकों तथा व्याख्याताओं द्वारा पूरा किया जाना है ।
यह कोर्स लेवल 1 व 2 के शिक्षकों द्वारा पूरा किया जाना है ।
यह कोर्स लेवल 1 व 2 के शिक्षकों द्वारा पूरा किया जाना है ।
7. RJ_हिंदी भाषा शिक्षण
यह कोर्स लेवल 1 व 2 के शिक्षकों द्वारा पूरा किया जाना है ।
0 Comments
if you any doubts, please let me know