VDO 2021 : ग्राम विकास अधिकारी भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों के लिए दस्तावेज सत्यापन हेतु कार्यक्रम जारी।

Header Ads Widget

VDO 2021 : ग्राम विकास अधिकारी भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों के लिए दस्तावेज सत्यापन हेतु कार्यक्रम जारी।

 ग्रामीण  विकास एवं पंचायती राज विभाग के लिए ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा -2021 के लिए गैर अनुसूचित क्षेत्र के 4557 एवं अनुसूचित क्षेत्र के लिये 839 कुल 5396 पदों पर भर्ती हेतु राजस्थान कर्मचारी बोर्ड जयपुर द्वारा विज्ञापन संख्या 04/2021 दिनांक 06.09.2021 जारी कर ऑन लाईन लिए गये थे। इस भर्ती की प्रारम्भिक परीक्षा का परिणाम दिनांक 12/04/ 2022 जारी किया गया था। बोर्ड द्वारा प्रारम्भिक परीक्षा परिणाम के मुख्य परीक्षा दिनांक 09/07/2022 को आयोजित की गई । मुख्य परीक्षा का परिणाम दिनांक 29/07/2022 को जारी किया गया था। दस्तावेज सत्यापन के लिए निम्न कार्यवाही की जानी है।
पात्रता की जांच हेतु गठित टीमों द्वारा ग्राम विकास अधिकारी 2021 में सूचीबद्ध उम्मीद्वारों का मूल दस्तावेजों से सत्यापन किया जायेगा। 
  1. दस्तावेज सत्यापन की जांच हेतु उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी विस्तृत आवेदन पत्र ऑनलाईन ही भरेगा तथा दस्तावेज सत्यापन की फीस भी ऑनलाइन जमा करवानी होगी। विस्तृत आवेदन को भरने के लिए अभ्यर्थी को SSO ID RECRUITMENT PORTAL पर VDO के लिंक के सामने Apply Now पर जाकर MY RECRUITMENT उसके बाद DETAILED FORM CUM SCRUTINY पर जाकर विस्तृत आवेदन भर फीस जमा कराये।
  2. अभ्यर्थी उक्त ऑनलाईन विस्तृत आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर इसकी दो प्रति एवं जमा फीस की प्रति प्रिन्ट कर दस्तावेज सत्यापन के समय अपने साथ लेकर जाएंगे। 
  3. अभ्यर्थी शैक्षणिक योग्यता , आयु जाति , मूल निवास , आचरण , विशेष योग्यजन , विवाह , खेल , राष्ट्रीयता , सेवारत होने संबंधी मूल प्रमाण - पत्र एवं दस्तावेज तथा स्वंय का पहचान पत्र आवश्यक रूप से अपने साथ लेकर जाएंगे। 
  4. अभ्यर्थी प्रमाण - पत्रो एवं दस्तावेजों की स्वय द्वारा प्रमाणित प्रति संलग्न करेंगे । 
  5. ग्राम विकास अधिकारी के पद के लिए सूचीबद्ध अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन एवं पात्रता की जांच इंदिरा गांधी ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान , जवाहर लाल नेहरू मार्ग जयपुर के कमरा नम्बर 101 , 201 , 202 एवं बैसमेंट में किया जायेगा , 
दस्तावेज़ सत्यापन हेतु रोल नंबर के अनुसार समय और दिनांक दिया गया है। चयनित उम्मीदवार अपने निर्धारित समय के अनुसार सेंटर पर पहुंचे।




Post a Comment

0 Comments