पशुधन सहायक सीधी भर्ती, परिणाम जारी

Header Ads Widget

पशुधन सहायक सीधी भर्ती, परिणाम जारी

 पशुधन सहायक सीधी भर्ती परीक्षा -2022 
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड , जयपुर राज्य कृषि प्रबंध संस्थान परिसर, दुर्गापुरा, बोर्ड द्वारा पशुपालन विभाग के लिये राजस्थान पशुपालन अधीनस्थ सेवा नियम , 1977 यथा संशोधित एवं राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा ( भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्ते ) नियम , 2014 के अन्तर्गत पशुधन सहायक सीधी भर्ती परीक्षा -2022 की विज्ञप्ति दिनांक 11 : 03,2022 को जारी की गई थी । पशुधन सहायक सीधी भर्ती परीक्षा 2022 की पुनः संशोधित विज्ञप्ति दिनांक 27.05.2022 को गैर अनुसूचत क्षेत्र के 1239 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 197 , कुल 1436 पदों के लिये जारी की गई थी । राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड , जयपुर राज्य कृषि प्रबंध संस्थान परिसर दुर्गापुरा , जयपुर  बोर्ड द्वारा उक्त भर्ती की परीक्षा दिनांक 04.06.2022 को आयोजित की गई थी । इस भर्ती का परीक्षा परिणाम बोर्ड द्वारा दिनांक 07.07.2022 को जारी कर पात्रता की जांच हेतु अभ्यर्थियों को सूचीबद्ध किया गया था । बोर्ड द्वारा गैर अनुसूचित क्षेत्र में दिनांक को 07.09.2022 को 732 अभ्यर्थियों का अंतिम चयन कर पूर्व में पशुपालन विभाग को पदस्थापन हेतु अभिशंषा भिजवाई जा चुकी है । पात्रता की जांच के पश्चात् पात्र पाये गये अभ्यर्थियों की श्रेणीवार रिक्त पदों के अनुसार वरीयता के आधार पर अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की सूची नियुक्ति हेतु पशुपालन विभाग को अभिस्तावित की जा रही है । साथ ही अनुसूचित क्षेत्र का प्रकरण प्रक्रियाधीन होने के कारण इनका अंतिम परीक्षा परिणाम अलग से जारी किया जायेगा ।

Post a Comment

0 Comments