RPSC ने द्वितीय श्रेणी शिक्षक व स्कूल व्याख्याता (सामान्य शिक्षा विभाग व संस्कृत शिक्षा विभाग) की परीक्षा तिथि घोषित(Second grade teacher and first grade teacher)

Header Ads Widget

RPSC ने द्वितीय श्रेणी शिक्षक व स्कूल व्याख्याता (सामान्य शिक्षा विभाग व संस्कृत शिक्षा विभाग) की परीक्षा तिथि घोषित(Second grade teacher and first grade teacher)

राजस्थान सेकंड ग्रेड टीचर (सामान्य शिक्षा व संस्कृत शिक्षा) व स्कूल व्याख्याता की परीक्षा तिथि घोषित (Second grade teacher and first grade teacher) 

 RPSC ने द्वितीय श्रेणी शिक्षक व स्कूल व्याख्याता (सामान्य शिक्षा विभाग व संस्कृत शिक्षा विभाग)  की परीक्षा तिथि घोषित। द्वितीय श्रेणी शिक्षक (सामान्य शिक्षा विभाग) की परीक्षा 17 दिसंबर से 24 दिसंबर 2022 तक तथा द्वितीय श्रेणी (संस्कृत शिक्षा) की परीक्षा 8 जनवरी से 14 जनवरी 2023 तक और स्कूल व्याख्याता (सामान्य शिक्षा) की परीक्षा 11 अक्टूबर 2022 से 21 अक्टूबर 2022 तक तथा स्कूल व्याख्याता (संस्कृत शिक्षा) की परीक्षा 13 नवम्बर 2022 से 15 नवंबर 2022 तक आयोजित होगी।

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा कुछ समय पहले सेकंड ग्रेड टीचर (माध्यमिक शिक्षा) व स्कूल लेक्चरर (संस्कृत शिक्षा) की परीक्षा तिथि घोषित कर दी थी । साथ ही सेकंड ग्रेड (संस्कृत शिक्षा) व स्कूल लेक्चरर (माध्यमिक शिक्षा) की परीक्षा तिथि घोषित न करके सिर्फ संभावित माह ही घोषित किया था । लेकिन अब आयोग ने सेकंड ग्रेड (संस्कृत शिक्षा) व स्कूल लेक्चरर (माध्यमिक शिक्षा) की परीक्षा तिथि भी घोषित कर दी है ।

राजस्थान मे शिक्षकों की बम्पर भर्तियों पर विज्ञापन जारी कर ऑनलाइन आवेदन भरवाएं गए है । शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए इस साल शानदार मौका है क्योंकि आयोग द्वारा प्रारम्भिक शिक्षा विभाग मे रीट के 45500 पदों पर अध्यापक ग्रेड 3, सेकंड ग्रेड टीचर 9760 पद, स्कूल लेक्चरर के 6000 पद तथा संस्कृत शिक्षा विभाग मे स्कूल लेक्चरर के 102 पद, सेकंड ग्रेड टीचर के 538 पदों पर भर्ती की जा रही है । यानि राजस्थान में शिक्षा विभाग कुल शिक्षकों के 61779 पदों पर राजस्थान सरकार ने भर्तियाँ निकाल रखी है। 

Post a Comment

0 Comments