PTI भर्ती : एक पद के लिए लगभग 10 उम्मीदवार दौड़ में, लिखित परीक्षा 25 सितंबर को, किस कैटेगरी में कितने फॉर्म आये।

Header Ads Widget

PTI भर्ती : एक पद के लिए लगभग 10 उम्मीदवार दौड़ में, लिखित परीक्षा 25 सितंबर को, किस कैटेगरी में कितने फॉर्म आये।

पीटीआई भर्ती : 5546 पद के लिए 53,325 उम्मीदवार। 
25 सितंबर को होगी लिखित परीक्षा। 



राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड(RMSSB) की ओर से 25 सितंबर को आयोजित होने वाली शारीरिक शिक्षक (पीटीआई ) भर्ती परीक्षा में 53,325 उम्मीदवारों के बीच परीक्षा होगी । 

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा कुल 5,546 पदों के लिए पीटीआई की भर्ती निकाली गई है । भर्ती परीक्षा के लिए 23 जून से 22 जुलाई तक आवेदन मांगे गए थे । एक पद के लिए लगभग 10 अभ्यर्थी दौड़ में रहेंगे । 

किस कैटेगिरी में कितने उम्मीदवार 

  • सामान्य कैटेगिरी के अभ्यर्थियों की संख्या 19 हजार अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं ।
  • ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों की संख्या करीब 18 हजार अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं । सबसे अधिक अभ्यर्थी इस वर्ग से हैं ।
  • ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी के 3679 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं ।
  • एससी कैटेगिरी के लिए कुल 4215 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं ।
  • एसटी कैटेगिरी के लिए कुल 6034 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं । 

परीक्षा दो पारियों में आयोजित की जाएगी । पहली पारी का आयोजन सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगी। इस शारीरिक शिक्षकों की भर्ती से सरकारी स्कूलों में नए पीटीआई मिल पाएंगे। जिससे की बच्चों में खेलों के प्रति जागरूकता के साथ शारीरिक विकास हो पाएगा। 
बच्चों में पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी इसलिए सरकार ने इसकी तरफ ध्यान देकर ये शारीरिक शिक्षक भर्ती की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments