माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा कक्षा 12वीं विज्ञान और वाणिज्य वर्ग के परिणाम के बाद अब कक्षा 12वीं कला वर्ग और वरिष्ठ उपाध्याय का परिणाम घोषित कर दिया गया।
इस बार कक्षा 12वीं कला वर्ग में सत्र 2021-22 में कुल पंजीकृत विद्यार्थी 6,52,444 हैं वहीं वरिष्ठ उपाध्याय सत्र 2021-22 में कुल पंजीकृत विद्यार्थी 4058 हैं। कक्षा 12वीं के विद्यार्थी अपने रोल नंबर या फिर अपने नाम से अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।
RBSE-12वीं आट्र्स का रिजल्ट
- जैसलमेर जिला रहा टॉप, धौलपुर सबसे फिसड्डी।
- वर्ष 2020 और 2021 में कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षाएं प्रभावित रही थीं।
- 96.33 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए, लड़कियां फिर आगे रहीं।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं आट्र्स का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल आट्र्स में 96.33 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए। लड़कियों ने इस बार भी बाजी मारी। लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 97.21 रहा, जबकि लड़कों का पासिंग प्रतिशत 95.44 है। रेगुलर स्टूडेंट्स का रिजल्ट 96.59 प्रतिशत रहा, जबकि प्राइवेट का 40.59 प्रतिशत रहा।
पिछले साल से इस साल रिजल्ट करीब 3 प्रतिशत कम रहा। साल 2021 में 12वीं आर्टस का रिजल्ट 99.19 प्रतिशत रहा। वहीं, साल 2020 में 90.17 प्रतिशत, 2019 में 88 प्रतिशत, 2018 में 88.92 प्रतिशत, 2017 में 89.05 प्रतिशत रहा था। कोरोना की वजह से साल 2021 में एग्जाम नहीं कराए गए और तय फार्मूला पर रिजल्ट बना। पहली बार ऐसा हुआ, जब एक साथ साइंस, आट्र्स और कॉमर्स तीनों के रिजल्ट जारी किए गए।
वरिष्ठ उपाध्याय का रिजल्ट
वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का 94.99 प्रतिशत रहा रिजल्ट। 1996 ने फर्स्ट डिविजन, 1487 सेकेंड डिविजन, 300 ने थर्ड डिविजन हासिल किया। केवल पास होने वालों की संख्या केवल 11 है।
जिसका लिंक नीचे दिया गया हैं।
1 जून को जारी किया गया था साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कॉमर्स व साइंस का रिजल्ट 1 जून को जारी किया था। साइंस में 96.53 व कॉमर्स में 97.53 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए। साइंस में लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 97.57 रहा, जबकि लड़कों का 95.98 प्रतिशत रहा। कॉमर्स में लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 98.62 और लड़कों का पासिंग प्रतिशत 96.93 फीसदी है।
0 Comments
if you any doubts, please let me know