नीम के औषधिय लाभ

Header Ads Widget

नीम के औषधिय लाभ



वैज्ञानिक नाम ( वानस्पतिक नाम) एजाडिरेक्टा इंडिका(Azadirachta indica) एवं स्थानीय नाम नीम होता है यह मेलिएसी परिवार का सदस्य होता है जो भारत में सर्वत्र, विशेषत: अधिक सुखे भागों में उगाया जाता है।
  
नीम एक औषधिय पेड़ है जिसके लगभग सभी भागों का इस्तेमाल स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद माना जाता है नीम भारत समेत कई देशों में पाया जाता है नीम एक बहुवर्षीय पादप होता है एक छायादार वृक्ष होता है नीम के पेड़ से प्राप्त होने वाले फल, फूल, पत्ते, छाल, तने आदि सभी में अलग प्रकार के स्वास्थ्यवर्धक गुण पाए जाते हैं आजकल मार्केट में साबुन, टूथपेस्ट, फेसवास कई अन्य ऐसे उत्पाद पाए जाते हैं जिनसे सामग्री के तोर पर इस्तेमाल किया जाता है 

नीम में एंटी बैक्टीरियल (बैक्टीरिया से लड़ने वाला), एंटी फंगल (फंगस से लड़ने वाला), एंटीऑक्सीडेंट (मुक्त कणों के प्रभाव को कम करने वाला) और एंटीवायरल (वायरल संक्रमण से बचाव) वाले गुण मौजूद हैं। दातों को सड़ने व विभिन्न प्रकार के संक्रमण से बचाते हैं रोजाना नीम की दातुन करने से मुंह को बदबू से बचाया जा सकता है

नीम के फायदे 

  • कीटनाशक के रूप में 
  • फोड़ा फुंसी में लाभकारी में 
  • बिच्छू के दर्द में राहत 
  • बाल झड़ने से रोकने में 
  • डेंगू मलेरिया से बचाव।

Post a Comment

0 Comments