REET:- Download Questions Paper, जानिए Answer-key के बारे में, कैंडीडेट की संख्या, परिणाम आदि।

Header Ads Widget

REET:- Download Questions Paper, जानिए Answer-key के बारे में, कैंडीडेट की संख्या, परिणाम आदि।

 
राजस्थान के लाखों अभ्यर्थियों का द्वारा 23 और 24 जुलाई 2022 को 46,500 पदों के लिए दी गई REET परीक्षा के प्रश्न पत्र जारी के दिए गए हैं।

REET 2022
अभ्यर्थी रीट 2022 में लेवल 1 में कम , लेवल 2 में अधिक हैं ।
 
          कुल आवेदन 1694364 
  • लेवल वन 401985 
  •  लेवल सेकंड 1292380 

             परीक्षा दी कुल 1471310 
  • रीट लेवल वन 318508 
  • रीट लेवल सेकंड 1152802


जिसमें शामिल होने वाले 15 लाख से ज्यादा अभ्यार्थी हैं। 2 दिन तक होने वाली परीक्षा में लेवल 1 और लेवल 2 के 4 अलग सीरीज के कुल 16 पेपर हुए है।  इसके संबंध में ऑफिशल नोटिफिकेशन भी जारी हो चुका है। 

लेवल 1 और लेवल 2 के 4 अलग अलग सीरीज के कुल 16 पेपर हुए हैं :-
राजस्थान में जयपुर में सबसे ज्यादा अभ्यर्थियों ने दिया रीट एग्जाम। आपको बता रहे कि 2 दिन होने वाली भर्ती परीक्षा में राजस्थान समेत देशभर के 15 लाख से ज्यादा कैंडीडेट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था । ऐसे में क्वेश्चन पेपर के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग इसी सप्ताह रीट के फर्स्ट आंसर - की भी जारी कर सकता है । 

सभी 16 प्रश्न पत्र अलग अलग सीरीज के डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे 👇👇

जानिए थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के बारें में
 राजस्थान में ग्रेड थर्ड टीचर्स के कुल 46,500 पदों पर भर्ती होगी । इसमें लेवल -1 में 15,000 और लेवल -2 के 31,500 पद शामिल है । लेवल -1 और लेवल -2 के लिए दो चरण में भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा । जिसमें पहले चरण की परीक्षा सिर्फ पात्रता परीक्षा हैं। जबकि दूसरे चरण की परीक्षा का आयोजन टीचर्स के सिलेक्शन के लिए किया जाएगा । 

23 और 24 जुलाई को आयोजित होने वाली पात्रता परीक्षा का रिजल्ट इसी साल सितंबर तक जारी किया जाएगा । अगले साल जनवरी में टीचर्स के चयन के लिए एक और भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा । इसमें सब्जेक्ट के आधार पर परीक्षा आयोजित की जाएगी । लेवल -1 और लेवल -2 दोनों की परीक्षा 300 नंबर की होगी । इसके लिए उम्मीदवार को दो घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा । 

REET प्रमाण - पत्र की लाइफटाइम रहेगी वैधता 
राजस्थान में रीट प्रमाण पत्र की वैलिडिटी पहले सिर्फ 3 साल की रहती थी । लेकिन कैबिनेट की बैठक के बाद सरकार ने वैलिडिटी को बढ़ाकर लाइफटाइम कर दिया है । ऐसे में थर्ड ग्रेड टीचर के लिए अब उम्मीदवारों को सिर्फ एक बार ही पात्रता परीक्षा देनी होगी । जबकि सिलेक्शन के लिए उन्हें अलग एग्जाम देना होगा । 




ग्रेड थर्ड में लेवल -1 और लेवल -2 क्या हैं
  • राजस्थान में ग्रेड थर्ड टीचर्स के लिए लेवल -1 और लेवल -2 दो अलग - अलग परीक्षा आयोजित की जाएगी । इसमें लेवल -1 की परीक्षा में सिर्फ बीएसटीसी किए हुए उम्मीदवार आवदेन कर सकेंगे। लेवल- 1 के उम्मीदवार कक्षा 1 से 5 वीं क्लास तक पढ़ाएंगे।
  • लेवल -2 की परीक्षा के लिए सिर्फ बीएड डिग्रीधारी उम्मीदवार ही आवेदन कर सकेंगे । इन्हें कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों को पढ़ाएंगे। लेवल -1 और लेवल -2 दोनों ही परीक्षा के पेपर अलग अलग परियों में आयोजित किए जाएंगे । 


Post a Comment

0 Comments