No Bag Day के तहत तृतीय शनिवार दिनांक 19/11/2022 को Chess In School कार्यक्रम

Header Ads Widget

No Bag Day के तहत तृतीय शनिवार दिनांक 19/11/2022 को Chess In School कार्यक्रम

 No Bag Day के तहत तृतीय शनिवार दिनांक 19/11/2022 को Chess In School कार्यक्रम किया जाना है इसके तहत विद्यालयो में शतरंज खेल का आयोजन किया जाना है।

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने अपने कार्यकाल के दूसरे बजट पेश करते हुए सभी सरकारी स्कूलों में शनिवार को नौ बैग डे धोषित किया था ताकि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को पढाई का बोझ कुछ हद तक कम किया जा सके। कोरोना काल के कारण विद्यालय तो खोले गए है किन्तु राज्य सरकार के आदेशों की पालना में छात्र छात्रा विद्यालय नहीं आएगे। कोरोना काल की समाप्ति पश्चात् या जब भी सरकार द्वारा विद्यार्थियों की उपस्थिति हेतु दिशा-निर्देश जारी किये जाएगे तब प्रत्येक शनिवार को नो बैग डे की योजना को अमल में लाया जाएगा।

No Bag Day के तहत तृतीय शनिवार दिनांक 19/11/2022 को Chess In School कार्यक्रम की क्रियान्विती सुनिश्चित करने बाबत आदेश 



कार्यक्रम के तहत विद्यालयो में शतरंज खेल का आयोजन किया जाना है ।

Post a Comment

0 Comments