दीक्षा पोर्टल पर ट्रेनिंग
STARS Project 2021-22 के अन्तर्गत आरएससीइआरटी द्वारा दीक्षा पोर्टल पर
निर्मित 08 ऑनलाइन मॉड्यूल (प्रशिक्षण कोर्स) की सामान्य जानकारी
RSCERT द्वारा निर्मित ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स की जानकारी निम्न प्रकार है।
1.STARS (Strengthening Teaching Learning & Results For State)
प्रोजेक्ट 2021-22 अन्तर्गत SIG कम्पोनेन्ट III Strengthened in service teacher
training and teachers knowledge अन्तर्गत RSCERT द्वारा शिक्षक आवश्यकता आकलन
(Teacher Need Assessment) TNA-1 तथा TNA-2 के आंकड़ों के अंतर्गत राइज दीक्षा
पोर्टल पर कुल 8 ऑनलाइन मॉड्यूल शुरु किए गए है।
2.दीक्षा एप के माध्यम से ये
कोर्स आपको शाला दर्पण की स्टाफ लॉगिन से लॉगिन करके ही करना है।
3.Login with
state system में शाला दर्पण के माध्यम से इस आमुखीकरण कोर्स में एनरोल करना है।और
किसी माध्यम से एनरोल नही करना है।
4.कोर्स सभी लक्षित समूह के शिक्षकों के लिए
अनिवार्य हैं। कोर्स पूर्ण करने पर शिक्षक को ऑनलाइन प्रमाण पत्र जारी होगा।
5.
ये कोर्स 7 नवम्बर 2022 से जनवरी 2023 तक पूर्ण करने हैं।
प्रशिक्षण कोर्स निम्न अनुसार हैं
1.बहुकक्षीय बहुस्तरीय शिक्षण
लक्षित समूह-शिक्षक लेवल-1&2
2.विद्यार्थी
आकलन तकनीक
लक्षित समूह-शिक्षक लेवल-1&2
3.कक्षा कक्ष प्रबंधन
लक्षित
समूह-शिक्षक लेवल-1&2
4.समावेशी शिक्षा
लक्षित समूह- शिक्षक लेवल-1&2 , वरिष्ठ
अध्यापक एवं व्याख्याता
5.शिक्षकों के लिए डिजिटल लर्निंग
लक्षित समूह-शिक्षक
लेवल-1&2, वरिष्ठ अध्यापक एवं व्याख्याता
6.विद्यालय में अनूकुल वातावरण के लिए
सामाजिक भावनात्मक
लक्षित समूह-शिक्षक लेवल-1&2, वरिष्ठ अध्यापक एवं व्याख्याता
7.हिन्दी भाषा शिक्षण
लक्षित समूह-वरिष्ठ अध्यापक (हिन्दी) व व्याख्याता (हिन्दी)
8.English Language teaching
लक्षित समूह-शिक्षक लेवल-2 (अंग्रेजी)
नोट-क्रम
संख्या 1 से 4 तक के मॉड्यूल 30 नवम्बर 2022 तक पूर्ण करने हैं। मॉड्यूल संख्या 5
व 6 दिसम्बर 2022 में तथा मॉड्यूल संख्या 7 व 8 जनवरी 2023 में शिक्षकों को पूरे
करने है।
0 Comments
if you any doubts, please let me know