नो बैग डे, विधालय में शनिवार को होने वाले कार्यक्रम, शिविरा डाउनलोड करें।

Header Ads Widget

नो बैग डे, विधालय में शनिवार को होने वाले कार्यक्रम, शिविरा डाउनलोड करें।

राजस्थान के मुख्यमंत्री के बजट घोषणा के अनुसार शनिवार को विधालय में नो बैग डे मनाया जाएगा।
 
*नो बैग डे*
आज माह का चतुर्थ शनिवार है अतः नो बैग डे हेतु थीम रहेगी
 
 *मैं वैज्ञानिक बनूंगा*
 
सीखने सिखाने की प्रक्रिया कक्षा वार न होकर समूह निर्धारण इस प्रकार रहेगा
 
(1)कक्षा 1  और  2 - *अंकुर*
(2) कक्षा 3 से 5     - *प्रवेश*
(3)कक्षा 6 से 8      - *दिशा*
(4)कक्षा  9 से 10- *क्षितिज*
(5)कक्षा 11 से 12- उन्नति
 
दिनभर की गतिविधियां कालांश वार इस प्रकार रहेंगी
 
(1) प्रथम कालांश - योग, आसन, प्राणायाम
(2)द्वितीय कालांश-  श्रमदान, स्वच्छता एवम प्रर्यावरण संरक्षण
(3) तृतीय कालांश - संगीत अभ्यास
(4)चतुर्थ कालांश - खेलकूद
(5) पंचम कालांश - अभिव्यक्ति कालांश
(6) छठा कालांश - पुस्तकालय एवम वाचनालय
(7) सांतवा कालांश - मौखिक गणित एवम भूगोल
(8) आंठवा कालांश - अभिप्रेरणा,बालसभा, नैतिक शिक्षा,कैरियर गाइडेंस
 

Post a Comment

0 Comments