बिजली का बिल कम करना चाहते हैं तो करो इस ट्रिक्स का इस्तेमाल

Header Ads Widget

बिजली का बिल कम करना चाहते हैं तो करो इस ट्रिक्स का इस्तेमाल


घरों में सभी के बिजली के मीटर लगे हुए हैं इन बिजली के मीटर से बिजली विभाग का कर्मचारी रीडिंग लेकर आपका बिल निकालता है जिसके हिसाब से हम बिजली का बिल पे करते हैं अगर हम ज्यादा बिजली खर्च करेंगे तो हमें ज्यादा ही बिजली का बिल पे करना पड़ेगा। 

सभी चाहते हैं कि हम हमारे घरों में बिजली का खर्च कम से कम आए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि हमारे घरों के अंदर बिजली का बिल कैसे कम किया जाए।

बल्ब बदल कर

हम अक्सर देखते हैं कि पुराने बल्ब/ट्यूबलाइट का इस्तेमाल करते हैं यह बल्ब बहुत ज्यादा उष्मा देता है और प्रकाश कम देता है जिसे कि विद्युत खर्च ज्यादा होता है 

अगर विज्ञान के हिसाब से देखें तो उर्जा को एक रुप से दूसरे रूप बदल सकते हैं ऊर्जा को न तो नष्ट सकते हैं और न ही उत्पन्न कर सकते हैं बस ऊर्जा को एक रुप से दूसरे रूप में बदल सकते हैं 

जब विद्युत ऊर्जा को प्रकाश ऊर्जा में बदलते हैं तो पुराने बल्ब प्रकाश ऊर्जा के साथ-साथ हमें उसमें ऊष्मा उर्जा भी देते हैं ऊष्मा ऊर्जा की हमें कोई आवश्यकता ही नहीं है इसलिए आजकल हमें साधारण बल्ब की जगह LED बल्ब का उपयोग करना चाहिए। जिसमें विद्युत ऊर्जा केवल प्रकाश ऊर्जा में बदलती है अर्थात LED बल्ब में विधुत ऊर्जा व्यर्थ नहीं जाती हैं 

100 watt के साधारण बल्ब से हुई विद्युत ऊर्जा से  हम 10 LED  बल्ब जला सकते हैं और तो और LED बल्ब से  प्रकाश से भी अच्छा मिलता है और LED बल्ब से ऊर्जा बिल्कुल व्यर्थ में नहीं जाती है।

Post a Comment

0 Comments