प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, घर बैठे अपने फोन से करें e-kyc, नहीं तो अबकी बार नहीं आएगी किस्त।

Header Ads Widget

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, घर बैठे अपने फोन से करें e-kyc, नहीं तो अबकी बार नहीं आएगी किस्त।

  • e-kyc की करने की अन्तिम तिथि 31 मई 2022
  • e-kyc कराने के पर ही खाते में आएंगे 2000रूपये।  
  • e-kyc खुद के स्मार्टफोन से कर सकते।


पीएम किसान योजना 1 दिसंबर 2018 से लागू ही थी किसानों की आर्थिक स्थिति ठीक करने के लिए केंद्र सरकार ने pm किसान सम्मान निधि योजना शुरु की थी जिसके माध्यम से देश के किसानों को आर्थिक मदद दी जाती है हर साल किसानों को 6000 रूपये उनके खाते में ट्रांसफर की किए जाते है यह 6000 की राशि साल में 3 किस्तों में 2000 रूपये के हिसाब से डाली जाती हैं। केंद्र सरकार अब तक किसानो के खाते में 10 किस्त डाल चुकी है। अब kyc कराने पर 11 वीं किस्त जमा होगी। योजना से किसानों को आर्थिक सहायता मिलने के साथ-साथ डिजिटल प्रणाली में किसानों की भूमिका बड़ी हैं।

केंद्र सरकार अब सभी किसानों को e-kyc कराना अनिवार्य कर दिया है e-kyc कराने के अंतिम तिथि 31 मई 2022 हैं।


 किसान e-kyc 2 तो तरीके से करा सकते हैं 

  1.   घर बैठे स्मार्टफोन से e-kyc करें 
  • सबसे पहले किसान वेबसाइट https://pmkisan.gov./ पर जाए या फिर e-kyc के लिए डायरेक्टर लिंक पर क्लिक करे।
  • वेबसाइट का मुख्य पेज खुलते ही आप formers corner पर क्लिक करें।
  • उसके बाद भी  e-kyc पर क्लिक करें।
  • उसके बाद जो पेज खुलेगा उस पर जिस आधार नंबर का पहले से किसान सम्मान निधि योजना पर रजिस्ट्रेशन हो रखा हैं वो नंबर डालेंगे और search पर क्लीक करना होगा।
  • इसके बाद आधार नंबर से रजिस्टर्ड नंबर पर otp जाएगा। 
  • OTP डालने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार से घर बैठे यह प्रक्रिया पूरी हो जाती है।
     2. दूसरा तरीका ईमित्र के माध्यम से 

e-kyc लिए आप अपने नजदीक ई-मित्र पर जाकर बायोमेट्रिक तरीके से e-kyc करा सकते हैं। इसके लिए आपको जिस आधार नंबर का पहले से किसान सम्मान निधि योजना पर रजिस्ट्रेशन हो रखा वो और आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल ले जाना होगा। 

Post a Comment

0 Comments