ऊंचाई पर जाने से घटित होने वाली घटनाएं।

Header Ads Widget

ऊंचाई पर जाने से घटित होने वाली घटनाएं।


आइए आज आपको विज्ञान की रोचक जानकारी बताते हैं  हम पृथ्वी के धरातल से ऊपर की ओर पहाड़ों पर या फिर वायुयान से सफर करते हैं तो हमें विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है आप सभी जानते हैं कि पृथ्वी  के धरातल पर वायुदाब अधिक होता है ओर जैसे जैसे हम ऊपर की ओर जाते हैं तो यह वायुदाब कम होता जाता है जिनसे निम्न घटनाएं घटित होती है:-

ऊंचे पहाड़ों पर श्वास लेने में कठिनाई

जैसे हम पृथ्वी के धरातल पर रहते हैं वायुदाब अधिक होता है और पहाड़ों पर चढ़ाई करते हैं तो वायुदाब कम हो जाता है जबकि शरीर के अंदर वायुदाब अधिक होता है अतः फेफड़ों को कम दाब वाली वायु खींचने के लिए अधिक दाब लगाना पड़ता है इसे कि श्वास लेने में कठिनाई आती है।


ऊंचे स्थान पर जाते समय नाक से खून बाहर आना 

ऊंचे स्थान पर जाने से शरीर में वायुदाब अधिक होता है और बाहर का वायुदाब कम हो जाता है आप सभी जानते हैं कि हवा अधिक वायुदाब से कम वायुदाब की ओर गति करती है इसी कारण से शरीर की वायु जैसे ही बाहर निकलती है तो हवा के साथ नाक से खून बार आने लगता है।


ऊंचे स्थान पर दाल का देर से पकना

प्रेशर कुकर के अंदर दाल जल्दी पक जाती है क्योंकि उसमें तापमान साथ वायुदाब अधिक हो जाता हैं जिसमें की दाल जल्दी पक जाती है इसी कारण से पृथ्वी के धरातल के बजाय ऊंचे स्थानों/पहाड़ों पर दाल देर से पकने का यही कारण है कि  ऊंचे स्थानो पर वायुदाब का कम हो जाता है जिससे की दाल देर से पकती है।


विमान में यात्रा करते समय पेन से स्याही निकालने की सलाह दी जाती है

पेन में जो स्याही भरी होती है वह वायुदाब के कारण जमी रहती है यह वायुदाब ऊंचाई पर जाने पर कम हो जाता है जिससे की पेन की स्याही बाहर आने लगती है इसलिए विमान में यात्रा करते समय विमान के कर्मचारी आपको सलाह देते की पेन की स्याही को निकाल दो।

Post a Comment

0 Comments