कम कीमत में AC का आनंद:- Portable AC

Header Ads Widget

कम कीमत में AC का आनंद:- Portable AC

गर्मी का सीजन स्टार्ट हो गया है अब हर कोई ठंडी हवा पाने के लिए कोशिश करता है आइए आज आपको कम साइज और कम पैसों में AC के बारे में बताते हैं सबसे पहले AC को विंडो, स्प्लिट, पोर्टेबल भागों में बांट सकते हैं 

 पोर्टेबल AC के बारे में

      पोर्टेबल AC एक ऐसा उपकरण/डिवाइस होता है जो कम पैसों में आपको AC का आनंद देता है इस पोर्टेबल AC को आप कहीं भी किसी स्थान पर ले जा सकते हैं वजन में भी हल्का होता है जिसको एक जगह स्थापित करने की कोई आवश्यकता नहीं होती है यह बॉक्स की जैसा होता है जिसको आप आपकी सुविधा अनुसार कहीं पर भी लगा सकते हैं 

बाजार में पोर्टेबल AC दुकानों पर है या फिर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट जैसे amazon पर उपलब्ध है 

amazon पर आप इसको portable ac के नाम से सर्च करके आपकी पसंद के अनुसार मॉडल देखकर आर्डर कर सकते हैं यह बाजार या फिर ऑनलाइन 400₹ से लेकर 2000₹ तक उपलब्ध हो जाता है इसको मिनी कूलर के नाम से भी जाना जाता है 

आपको पोर्टेबल AC अनेक मॉडल में उपलब्ध है हम आपको Urgin portable Mini Cooler के बारे में बताने जा रहे हैं।

URGIN Portable Mini Cooler 

  • इसकी कीमत कीमत 439 रुपये है। 
  • यह USB से चलने वाला डुअल ब्लेड वाला AC है, जिसका इस्तेमाल आप गाड़ी, घर, ऑफिस या किचन जैसी किसी भी जगह किया जा सकता है। बर्फ डालने के लिए इसमें एक ट्रे भी दी गई है। मिनी एयर कंडीशनर का ब्लोअर एयरफ्लो की दिशा को कंट्रोल करने के लिए आसानी से ऊपर और नीचे किया जा सकता है। अमेजन पर इसकी कीमत सिर्फ 439 रुपये है।

Post a Comment

0 Comments