जनाधार ऑथेंटिकेशन सूचना

Header Ads Widget

जनाधार ऑथेंटिकेशन सूचना

 🔴 जनाधार ऑथेंटिकेशन सम्बन्धी सूचना 🔴



  • भारत सरकार की किसी भी योजना का बेनिफिट लेने के लिए जनाधार/आधार आवश्यक है | बिना आधार सूचना के, भारत सरकार की स्कॉलरशिप स्कीम के लिए आवेदन सम्भव नहीं है।

  • वर्तमान कार्यप्रणाली के अनुसार शालादर्पण पर आधार /जनाधार सूचना बिना ऑथेंटिकेशन के स्टोर नहीं की जाती है।
  • इस बारे में प्रॉपर जानकारी /सूचना बालकों / अभिभावकों तक पहुंचाई जावे कि वे जनाधार से लिंक बैंक खाते को अपडेट एवं एक्टिव रखें।

  • जिन विद्यार्थियों के बैंक खाते ( स्वयं या माता-पिता ) के जनाधार में नहीं है यह सम्भव नहीं है। जनाधार, बिना फॅमिली हेड के बैंक अकाउंट के नहीं बनता है 

  • कुछ योजनाओं के लिए विद्यार्थियों के बैंक खाते में ही स्कॉलरशिप देने का प्रावधान है। उचित होगा की 8वीं पास विद्यार्थियों से सम्बंधित जनाधार में उनके बैंक अकाउंट का विवरण जुडवाने हेतु प्रेरित किया जावे। इसकी प्रक्रिया बहुत सरल है।

  • जिन विद्यार्थियों के तकनीकी कारणों से जनाधार नही बन पा रहे है पुराने सभी TRN कैंसिल कर दिए गए है। सभी स्कुल दुबारा से ऑथेंटिकेशन की प्रक्रिया कर सकते है । अगर कुछ समस्या अब भी होगी तो नया TR न. मिलेगा ।आगे से 7 दिवस के बाद unresponded TR न. कैंसिल कर दिए जायेंगे। 


⎙  https://www.rpmeena.com 

   


Post a Comment

0 Comments