डस्टबिन में नींबू डालने से फायदा।

Header Ads Widget

डस्टबिन में नींबू डालने से फायदा।

        आइए आज आपको एक ऐसा अजीब नुस्का बताने जा रहे हैं जिसको आप सुनकर अचरज रह जाओगे। नीम को कचरे के पात्र (डस्टबिन) में डाल से क्या होता है? इससे पहले आपको ये बताते कि नींबू में अनेक औषधीय लाभ होते है जिनका उपयोग हम अपने अच्छे स्वास्थ्य के लिए करते हैं नियमों को विटामिन C का एक अच्छा स्त्रोत माना गया है नींबू को सब्जी और सलाद के रूप में जाएका बढ़ाने के लिए उपयोग किया जाता है गर्मियों में नींबू पानी पीने से गर्मी से निजात मिलती है और सौंदर्य के रूप में नींबू का उपयोग किया जाता है।

नींबू में उपस्थित पोषक तत्व 

  • नींबू में विटामिन C विटामिन B विटामिन A विटामिन E आदि पोषक तत्त्व मौजूद होता है।
           अब आपको बताते हैं कि नींबू को कचरे के पात्र में डालने से क्या होता है जब आप नींबू को काटकर कचरे के पात्र (डस्टबिन) में डालते हो तो आपको कचरे की दुर्गन्ध बंद हो जाएगी और आपकी रसोई में दुर्गंध की बजाए सुगन्ध आने लगेगी। ये नुस्खा उन लोगों के लिए फायदेमंद होता हैं जिन्हे कचरे को फेंकने मैं दिक्कत रहती हैं या फिर उनका स्वभाव आलसी प्रवृत्ति का हो तो उन्हे नुस्खा अपनाने से इस समस्या का समाधान हो जाएगा। इस तरीके को तो कोई भी अपना सकता है क्योंकि नींबू के छोटे टुकड़े को डस्टबिन में डालने से सुगंध ही आयेगी। 

Post a Comment

0 Comments