नो बेग डे 24 सितम्बर 2022 - No bag day activities

Header Ads Widget

नो बेग डे 24 सितम्बर 2022 - No bag day activities

राजस्थान के मुख्यमंत्री के बजट घोषणा के अनुसार शनिवार को विधालय में नो बैग डे मनाया जाएगा।

 


मा. मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने अपने कार्यकाल के दूसरे बजट पेश करते हुए सभी सरकारी स्कूलों में शनिवार को नौ बैग डे धोषित किया था ताकि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को पढाई का बोझ कुछ हद तक कम किया जा सके। कोरोना काल के कारण विद्यालय तो खोले गए है किन्तु राज्य सरकार के आदेशों की पालना में छात्र छात्रा विद्यालय नहीं आएगे। कोरोना काल की समाप्ति पश्चात् या जब भी सरकार द्वारा विद्यार्थियों की उपस्थिति हेतु दिशा-निर्देश जारी किये जाएगे तब प्रत्येक शनिवार को नो बैग डे की योजना को अमल में लाया जाएगा।


*नो बैग डे*
आज माह का चतुर्थ शनिवार है अतः नो बैग डे हेतु थीम रहेगी
*मैं वैज्ञानिक बनूंगा*

कार्यक्रम की रुपरेखा देखने के लिए क्लिक करें।

 
 सीखने सिखाने की प्रक्रिया कक्षा वार न होकर समूह निर्धारण इस प्रकार रहेगा
 
(1)कक्षा 1 और 2 - *अंकुर*
(2) कक्षा 3 से 5 - *प्रवेश*
(3)कक्षा 6 से 8 - *दिशा*
(4)कक्षा 9 से 10- *क्षितिज*
(5)कक्षा 11 से 12- उन्नति
 
दिनभर की गतिविधियां कालांश वार इस प्रकार रहेंगी
 
(1) प्रथम कालांश - योग, आसन, प्राणायाम
(2)द्वितीय कालांश- श्रमदान, स्वच्छता एवम प्रर्यावरण संरक्षण
(3) तृतीय कालांश - संगीत अभ्यास
(4)चतुर्थ कालांश - खेलकूद
(5) पंचम कालांश - अभिव्यक्ति कालांश
(6) छठा कालांश - पुस्तकालय एवम वाचनालय
(7) सांतवा कालांश - मौखिक गणित एवम भूगोल
(8) आंठवा कालांश - अभिप्रेरणा,बालसभा, नैतिक शिक्षा,कैरियर गाइडेंस
 

Post a Comment

0 Comments